इटावाः कार्यकर्ता की पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना पर रविवार को सदर विधायक सरिता भदौरिया जिला अस्पताल पहुंचीं. यहां पर उन्होंने कार्यकर्ता की पत्नी का हालचाल जाना और उनके लिए रक्तदान भी किया. बता दें कि यह कार्यकर्ता विधायक की फोटो रखकर उनकी पूजा करता था. विधायक को उनकी परेशानी का पता चलने पर वह तुरंत जिला अस्पताल गईं और उनकी मदद की.
कार्यकर्ता सुनील ने बताया कि पिछले 2 दिनों से उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जिला अस्पताल में ग्रुप बी पॉजिटिव खून की कमी है. मामले की सूचना पर पहुंची विधायक ने उसकी पत्नी के लिए रक्तदान किया.
विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि, सुनील बहुत पुराना और सच्चा समर्थक है. वह पहली बार उसके गांव 8 साल पहले गई थीं. उसके घर पर पता चला कि वह उनकी पूजा करता है. विधायक ने बताया कि उनके पास सुनील का फोन आया था कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है. साथ ही उसने बताया कि अस्पताल में खून की कमी है.
मामले की जानकारी के बाद विधायक ने सीएमओ से बात की और जब पता चला कि अभी अस्पताल में उस ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए उन्होंने कार्यकर्ता की पत्नी के लिए रक्तदान किया और उसकी पत्नी का हालचाल जाना.