इटावा: बीजेपी नेता पर एक 19 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि जब वह शौच करने गई थी तभी बीजेपी नेता सहित चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने बताया कि जब वह शाम को शौच के लिए गई थी. इसी दौरान किसी ने उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गई. इतने में आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया.
वहीं जब लड़की का मुंह खुला तो वह चीख पुकार करने लगी. इतने में आरोपी मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने लड़की को आपत्तिजनक हालत में देखा तो पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया गया.
परिजनों का आरोप है कि मामला राजनैतिक होने के कारण पुलिस लापरवाही बरत रही है. साथ ही परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने लड़की का मेडिकल सिर्फ सिर में लगी चोट का कराया. फिलहाल पुलिस इस मामले में अब जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.
शौच करने गई थी पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि वह शाम को शौच करने गई थी. इसी दौरान पीछे से किसी ने उसके सिर पर डंडा मार दिया, जिसके बाद पीड़िता जमीन पर गिर गई और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का नहीं कराया मेडिकल
पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और मामला दर्ज करवाया गया. वहीं पीड़िता ने बताया कि पुलिस उसे अस्पताल ले गई थी, लेकिन इस दौरान उसके दुष्कर्म की जगह सिर का मेडिकल कराया गया.
पुलिस कार्यवाही में कर रही लापरवाही
पीड़िता के भाई ने बताया मामला राजनैतिक होने के चलते थाने में नेता आकर आरोपी बीजेपी नेता की पैरवी कर रहे हैं. इससे पुलिस मामले की कार्रवाई में लापरवाही बरत रही है.
'जांच के बाद होगी कार्रवाई'
एसपी क्राइम ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पीड़िता का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मेडिकल न करवाने की बात पर एसपी क्राइम ने कहा कि यह जांच का विषय है और तथ्य के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- इटावा: ज्वैलरी शॉप से 50 लाख के आभूषण लेकर फरार हुए चोर