ETV Bharat / state

भिखारी को पीटकर बेहोशी की हालत में जलाकर की गई थी हत्या - रुपये लूटने के लिए हुई थी भिखारी की हत्या

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कुछ दिन पहले हुई भिखारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि रुपये लूटने के लिए वारदात की गई.

इटावा
इटावा
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:37 PM IST

इटावाः तीन दिन पहले पछायगांव क्षेत्र में एक खेत में मिले अधेड़ व्यक्ति के जले हुए शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले में एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस के अनुसार अधेड़ भिखारी की हत्या पकड़े गए अभियुक्तों ने उसके रुपये लूटने के उद्देश्य से की थी. बाद में पीटकर बेहोश कर दिया और शव को मिट्टी का तेल डालकर जलाकर अभियुक्त भाग गए.

ये था पूरा मामला
एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया की 16 मई की सुबह पछायगांव के रहने वाले दिनेश बघेल के खेत में अधजले शव की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक व फील्ड यूनिट टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित कर शव की शिनाख्त व जांच की थी. घटना स्थल पर मिले स्टील के कटोरे व लोटे के आधार पर गांव वालों ने बताया कि एक बिहारी नाम का व्यक्ति, जो क्षेत्र में भीख व कबाड़ बीनकर घूमता रहता था, शव उसी का है. जब उसके संबंध में पुष्टि कराई गई तो शव की शिनाख्त बिहारी (55) पुत्र दुलारे निवासी जेतपुरा पछायगांव के रूप में की गई थी. एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने अज्ञात में मामला दर्ज कराकर जांच के लिए टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए निर्देशित किया था.

इसे भी पढ़ेंः रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी 7 दिन रहें आइसोलेशन में.. ताकि न फैले संक्रमण

दो अभियुक्तों की मिली सूचना
बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सोमेन्द्र प्रताप सिंह को सूचना मिली क्षेत्र में बाजरा की करब में जलाकर अधेड़ की हत्या करने वाले दो अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में जैतपुर तिराहा टेंपो स्टैंड पर खड़े हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर की पहचान पर पछायगांव चौराहा के रहने वाले गोविन्द उर्फ रविन्द्र व अनुज उर्फ अंशुल निवासी करनपुरा थाना पछायगांव को दबोच लिया. जब उनसे पूछताछ की गई तो गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने ही अपने तीसरे साथी दीपक पुत्र मुन्नालाल निवासी उदयपुर कला थाना खेड़ा राठौर आगरा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से भिखारी से रुपये लूटने के उद्देश्य से हत्या की थी. हत्या से पहले उन्होंने भिखारी बिहारी के साथ मारपीट की. उसके बेहोश हो जाने के बाद उसे दिनेश बघेल के खेत में ले जाकर वहां रखी बाजरा की करब में डालकर ऊपर से मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. इनके पास हत्या के दौरान उक्त अधेड़ से लूटे गए 4400 रुपये की नकदी व हत्या में प्रयुक्त माचिस भी बरामद की गई. इस पर दोनों आरोपियों को दर्ज मुकदमे में हत्या समेत अन्य धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.

इटावाः तीन दिन पहले पछायगांव क्षेत्र में एक खेत में मिले अधेड़ व्यक्ति के जले हुए शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. मामले में एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस के अनुसार अधेड़ भिखारी की हत्या पकड़े गए अभियुक्तों ने उसके रुपये लूटने के उद्देश्य से की थी. बाद में पीटकर बेहोश कर दिया और शव को मिट्टी का तेल डालकर जलाकर अभियुक्त भाग गए.

ये था पूरा मामला
एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया की 16 मई की सुबह पछायगांव के रहने वाले दिनेश बघेल के खेत में अधजले शव की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक व फील्ड यूनिट टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित कर शव की शिनाख्त व जांच की थी. घटना स्थल पर मिले स्टील के कटोरे व लोटे के आधार पर गांव वालों ने बताया कि एक बिहारी नाम का व्यक्ति, जो क्षेत्र में भीख व कबाड़ बीनकर घूमता रहता था, शव उसी का है. जब उसके संबंध में पुष्टि कराई गई तो शव की शिनाख्त बिहारी (55) पुत्र दुलारे निवासी जेतपुरा पछायगांव के रूप में की गई थी. एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने अज्ञात में मामला दर्ज कराकर जांच के लिए टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए निर्देशित किया था.

इसे भी पढ़ेंः रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी 7 दिन रहें आइसोलेशन में.. ताकि न फैले संक्रमण

दो अभियुक्तों की मिली सूचना
बुधवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सोमेन्द्र प्रताप सिंह को सूचना मिली क्षेत्र में बाजरा की करब में जलाकर अधेड़ की हत्या करने वाले दो अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में जैतपुर तिराहा टेंपो स्टैंड पर खड़े हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर की पहचान पर पछायगांव चौराहा के रहने वाले गोविन्द उर्फ रविन्द्र व अनुज उर्फ अंशुल निवासी करनपुरा थाना पछायगांव को दबोच लिया. जब उनसे पूछताछ की गई तो गिरफ्तार अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने ही अपने तीसरे साथी दीपक पुत्र मुन्नालाल निवासी उदयपुर कला थाना खेड़ा राठौर आगरा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से भिखारी से रुपये लूटने के उद्देश्य से हत्या की थी. हत्या से पहले उन्होंने भिखारी बिहारी के साथ मारपीट की. उसके बेहोश हो जाने के बाद उसे दिनेश बघेल के खेत में ले जाकर वहां रखी बाजरा की करब में डालकर ऊपर से मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. इनके पास हत्या के दौरान उक्त अधेड़ से लूटे गए 4400 रुपये की नकदी व हत्या में प्रयुक्त माचिस भी बरामद की गई. इस पर दोनों आरोपियों को दर्ज मुकदमे में हत्या समेत अन्य धाराओं की बढ़ोत्तरी कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.