इटावा: जिले में इलाहाबाद बैंक मैनेजर कोरोना जंग जीतकर सुरक्षित अपने घर पहुंचे थे कि वह फिर से करोना संक्रमित हो गए. फिलहाल बैंक मैनेजर को इलाज के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. जिले में अभी तक 700 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें करीब 500 लोग स्वस्थ होकर अपने घर को जा चुके हैं.
इलाका किया गया सील
भर्थना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल की देख रेख में कोविड-19 भर्थना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह रामजी भौरिया ने कोरोना पॉजिटिव रिटायर्ड कानूनगो के आवास क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है. इलाके को सैनिटाइज कर आम लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
27 लोगों की हो चुकी है कोरोना से मौत
शामली में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक जनपद में कोरोना से 27 लोगों की मौत हो चुकी है और वहीं आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.