इटावा: शहर के महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार से ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. शुभारंभ मैच में कानपुर और ग्वालियर आमने-सामने होंगे. इस टूर्नामेंट में दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, ग्वालियर, मेरठ, मथुरा, फिरोजाबाद, जालौन और इटावा की टीमें भाग ले रही हैं.
स्व. रणवीर सिंह स्मृति टूर्नामेंट के इस 12वें संस्करण का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव करेंगे. वहीं 21 दिसंबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव होंगे जो मैन ऑफ सीरीज और मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरस्कृत करेंगे.
टूर्नामेंट अध्यक्ष व सैफई व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष लालजी दुबे ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान रणजी खेल चुके खिलाड़ी भी दर्शकों को देखने को मिलेंगे. लगभग दो सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के विजेता को 71 हजार रुपये नकद पुरस्कार और उपविजेता को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बेट्समैन के इनाम भी दिए जाएंगे. हर मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को ट्रॉफी दी जाएगी.
आयोजन समिति में शामिल जिले के पूर्व रणजी खिलाड़ी विजेंद्र सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में कई रणजी खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे. टूर्नामेंट सेक्रेटरी रेहान अजीज ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव सहित कई खेलप्रेमी भी मौजूद रहेंगे.