इटावा : कोतवाली इलाके में एक महिला पर किसी ने तेजाब फेंक दिया. महिला अपने घर में होने वाली शादी के लिए खरीददारी करने आयी थी. तेजाब की वजह महिला की पीठ पर फफोले पड़ गये. पीड़ित महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शहर के गांधी नगर मोहल्ले की रहने वाली एक महिला के घर शादी है. महिला शादी के लिए खरीददारी करने अपने पड़ोस की एक अन्य महिला के साथ बाजार गयी थी. सराय शेख बाजार में साड़ी की एक दुकान के बाहर वह खड़ी थी, तभी किसी ने उसके ऊपर पीछे से तेजाब फेंक दिया. तेजाब गिरने से जलन होने पर महिला चीखने लगी. कुछ ही देर में बाजार में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने महिला को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. तेजाब फेंकने वाले को महिला देख नहीं पायी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में अभी तक महिला की तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं करायी गयी है.
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला के ऊपर तेजाब गिरा है. पीड़ित महिला ने तेजाब फेंकने वाले का चेहरा नहीं देखा है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि कोई शख्स चोरी से तेजाब ले जा रहा होगा. इस दौरान किसी तरह से तेजाब महिला के ऊपर गिर गया होगा.
इसे भी पढ़ें - लुकाछिपी के बाद धर्मेंद्र यादव चढ़े पुलिस के हत्थे, 100 गाड़ियों का निकाला था काफिला