इटावाः इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पृथ्वीपुर रोड स्थित परमधाम में गलत तरीके से कब्जाई गई जमीन की शुक्रवार को कुर्की की गई. कुर्की की गई 33 बीघा जमीन की कीमत लगभग छह करोड़ रुपये आंकी गई है.
डीएम के आदेश पर हुई कुर्की
बता दें कि कुर्की हुई जमीन पर माही कॉलेज स्थित है. डीएम श्रुति सिंह के आदेश पर तहसीलदार सदर एनराम पुलिस बल के साथ पृथ्वीपुर रोड पहुंचे. जहां उन्होंने कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया और खेत की जमीन पर बोर्ड लगाकर नोटिस चस्पा किया.
आरोपी ने अपराध से अर्जित की जमीन
तहसीलदार सदर एन राम ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के आरोपी वेद प्रकाश त्रिपाठी गांव परमधाम के रहने वाले हैं. इकदिल थाना क्षेत्र के निवासी वेदप्रकाश त्रिपाठी ने अपराध कार्य करके संपत्ति अर्जित की थी, जिसकी शुक्रवार को कुर्की की गई.
33 बीघा जमीन की कुर्की
इस कुर्की में 6.62 एकड़ (लगभग 33 बीघा) जमीन है, जिसके कुछ भाग पर माही कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी बना हुआ है. साथ ही कुछ भाग पर फसल और कुछ जगह खाली पड़ी है. इस संपत्ति की कीमत करीब छह करोड़ रुपये है.