ETV Bharat / state

दहेज में मिली कार बनी काल, दुर्घटना में बुआ की मौत, चार घायल - dowry in etwah

इटावा में दूल्हे को दहेज में कार लेना भारी पड़ गया. कार की पूजा के दौरान दूल्हे ने अपने ही पांच रिश्तेदारों को रौंद दिया. इस हादसे में बुआ की मौत हो गई. वहीं, अन्य चार लोग घायल हो गए.

etv bharat
काव्या रिसोर्ट
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 10:53 PM IST

इटावाः इकदिल थाना क्षेत्र के काव्या रिसोर्ट में मंगलवार रात एक सिपाही का तिलक समारोह कार्यक्रम चल रहा था. दूल्हे को तिलक समारोह में टाटा कंपनी की पंच कार मिली थी. गाड़ी के पहिये से नारियल फोड़ने की रस्म करने के दौरान गाड़ी ने बुआ समेत चार अन्य लोगों को रौंद दिया. इससे बुआ की मौत हो गयी, बाकी चार लोगों का इलाज चल रहा है.

एसएसपी जय प्रकाश सिंह

दरअसल, इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम बरैला रोड पर काव्या उत्सव गार्डन में अरुण प्रताप सिंह पुत्र जयनारायण निवासी ग्राम अकबरपुर की फफूंद से लगन सगाई की रस्म होने आई थी. वर पक्ष को लगन सगाई में टाटा कंपनी की पंच कार मिली थी. कार का पूजन किया जा रहा था. कार के पहिये से नारियल फोड़ने की रस्म के दौरान कार दूल्हे की बुआ सरला देवी(55) को रौंदते हुए शशि चंद्रा पत्नी रूद्र प्रताप सिंह निवासी अंबेडकर नगर थाना बकेवर, धर्मेंद्र पुत्र अहिवरन सिंह रुरूगंज थाना बिधूना, मिनी पुत्री सत्य प्रकाश निवासी अकबरपुर थाना इकदिल व शिवम पुत्र हाकिम सिंह निवासी अकबरपुर को रौंद दिया.

आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसमें बुआ की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सैफई पीजीआई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया. यहां इलाज दौरान सरला देवी ने दम तोड़ दिया. इकदिल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि इकदिल थाना अंतर्गत एक सूचना मिली थी कि एक गाड़ी से एक एक्सीडेंट हुआ है. कुछ लोग घायल हुए थे, जिसमें एक की मौत हो गयी है. इस संबंध में अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. अगर तहरीर मिलती है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा में मची भगदड़, 12 श्रद्धालु घायल

इटावाः इकदिल थाना क्षेत्र के काव्या रिसोर्ट में मंगलवार रात एक सिपाही का तिलक समारोह कार्यक्रम चल रहा था. दूल्हे को तिलक समारोह में टाटा कंपनी की पंच कार मिली थी. गाड़ी के पहिये से नारियल फोड़ने की रस्म करने के दौरान गाड़ी ने बुआ समेत चार अन्य लोगों को रौंद दिया. इससे बुआ की मौत हो गयी, बाकी चार लोगों का इलाज चल रहा है.

एसएसपी जय प्रकाश सिंह

दरअसल, इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम बरैला रोड पर काव्या उत्सव गार्डन में अरुण प्रताप सिंह पुत्र जयनारायण निवासी ग्राम अकबरपुर की फफूंद से लगन सगाई की रस्म होने आई थी. वर पक्ष को लगन सगाई में टाटा कंपनी की पंच कार मिली थी. कार का पूजन किया जा रहा था. कार के पहिये से नारियल फोड़ने की रस्म के दौरान कार दूल्हे की बुआ सरला देवी(55) को रौंदते हुए शशि चंद्रा पत्नी रूद्र प्रताप सिंह निवासी अंबेडकर नगर थाना बकेवर, धर्मेंद्र पुत्र अहिवरन सिंह रुरूगंज थाना बिधूना, मिनी पुत्री सत्य प्रकाश निवासी अकबरपुर थाना इकदिल व शिवम पुत्र हाकिम सिंह निवासी अकबरपुर को रौंद दिया.

आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसमें बुआ की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा सैफई पीजीआई मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया. यहां इलाज दौरान सरला देवी ने दम तोड़ दिया. इकदिल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि इकदिल थाना अंतर्गत एक सूचना मिली थी कि एक गाड़ी से एक एक्सीडेंट हुआ है. कुछ लोग घायल हुए थे, जिसमें एक की मौत हो गयी है. इस संबंध में अभी तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है. अगर तहरीर मिलती है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा में मची भगदड़, 12 श्रद्धालु घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.