ETV Bharat / state

एटाः सगाई से एक दिन पूर्व युवक ने लगाई फांसी - young man hanged one day before the engagement,

एटा जनपद में सगाई से एक दिन पहले युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. युवक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक युवक की अगले ही दिन सगाई होनी थी.

कोतवाली एटा.
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 10:51 AM IST

एटाः घर से सब्जी लेने के बहाने गये युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि एक दिन बाद युवक की सगाई थी. युवक दिल्ली में एक होटल में काम करता था और एक सप्ताह पहले ही शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था.

जानकारी देते परिजन.

जानें पूरा मामला-

  • मामला नया गांव थाना क्षेत्र के खरसुलिया गांव का है.
  • युवक की एक दिन बाद सगाई होने वाली थी.
  • सुबह साइकिल से युवक सब्जी लेने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा.
  • तलाश के बाद भी युवक का पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
  • सुबह सरायअगत- अलीगंज मार्ग पर खेत के पास झाड़ियों में नीम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला.
  • एसएचओ नयागांव नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाई है.
  • फिलहाल युवक के फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

एटाः घर से सब्जी लेने के बहाने गये युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगा ली. बताया जा रहा है कि एक दिन बाद युवक की सगाई थी. युवक दिल्ली में एक होटल में काम करता था और एक सप्ताह पहले ही शादी के लिए छुट्टी लेकर आया था.

जानकारी देते परिजन.

जानें पूरा मामला-

  • मामला नया गांव थाना क्षेत्र के खरसुलिया गांव का है.
  • युवक की एक दिन बाद सगाई होने वाली थी.
  • सुबह साइकिल से युवक सब्जी लेने के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा.
  • तलाश के बाद भी युवक का पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.
  • सुबह सरायअगत- अलीगंज मार्ग पर खेत के पास झाड़ियों में नीम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला.
  • एसएचओ नयागांव नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाई है.
  • फिलहाल युवक के फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
Intro:एंकर-घर से सब्जी लेने के बहाने गये युवक ने नीम के पेंड पर लटक कर लगाई फांसी, मौके पर ही मौत,दिल्ली में एक होटल में काम करता था युवक,एक सप्ताह पहले ही सादी की बजह से लौटा था,कंपनी के काम से साउथ अफ्रीका भी गया था,जेब से निकले पंद्रह सौ रुपये और सब्जी का पर्चा,मोबाइल,नया गांव थाना क्षेत्र के खरसुलिया गांव का है मामला।

Body:वीओ-जनपद एटा के नया गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरसुलिया गांव के पास झाड़ियों में खड़े नीम के पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला,बताया जा रहा है युवक की एक दिन बाद सगाई होने वाली थी, खरसुलिया गांव का निवासी शिवम पुत्र सतपाल सिंह सुबह साइकिल से सब्जी लेने के लिए निकला था बताते हैं कि तहेरे भाई की साली से सगाई होनी थी सब्जी लाने की कहकर निकला शिवम घर नहीं लौटा घर वालों ने तलाश किया तलाश के बाद भी न मिलने पर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने भी तलाश किया शिवम का पता नहीं चल सका सुबह सरायअगत- अलीगंज मार्ग पर चंद्र प्रकाश के खेत के पास झाड़ियों में नीम के पेड़ पर शिवम का शव लटका मिला पुलिस परिवारी जन मौके पर पहुंच गए एसएचओ नयागांव नरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि कहासुनी के बाद युवक ने फांसी लगाई है हालांकि पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है।

Conclusion:बाइट-वीरपाल,मृतक के चाचा

बाइट-नरेंद्र पाल सिंह,इंस्पेक्टर नयागांव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.