एटा: जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पटाखों की चिंगारी गिरने को लेकर हुए विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतका के बेटे ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव झूड़ा निवासी करन सिंह ने बताया कि वह पटाखा चला रहा था. पटाखा की चिंगारी उसके पड़ोसी राशिद की दुकान के सामने गिर गई. इसी बात को लेकर राशिद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. चीख पुकार सुनकर उसकी 42 वर्षीय मां मीनादेवी बीच बचाव करने आ गईं. आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. गम्भीर हालत में करन सिंह ने अपनी मां को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. थानाध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि मृतका के बेटे की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है.