एटाः जिले के मलावन थाना क्षेत्र में शिकारियों द्वारा दो राष्ट्रीय पक्षी (मोर) का शिकार करने का मामला सामने आया है. छछैना गांव में राष्ट्रीय पक्षी का शिकार करने वाले दोनों शिकारियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपियों को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
ग्रामीणों ने शिकारियों को दौड़ाकर पकड़ा
मलावन थाना क्षेत्र के छछैना गांव के पास पेड़ पर मोर बैठे हुए थे. इसी दौरान जनपद मैनपुरी के दो लोग आये और गुलेल से मोर पर हमला कर दिया. गुलेल से हुए हमले में दोनों राष्ट्रीय पक्षियों की मौत हो गई. वहीं, मोर का शिकार करते कुछ ग्रामीणों ने देख लिया. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और शिकारियों का दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने शिकारियों की जमकर पिटाई की. इसके बाद मलावन पुलिस को फोन कर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शिकारियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान शिकारियों के पास से दो मोर के शव बरामद हुए. दोनों शिकारी मैनपुरी जिले के सदर कोतवाली के गिहार कॉलोनी के बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-गांव में मृत मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर, जांच में जुटी वन विभाग की टीम
पहले भी हुई थी कई राष्ट्रीय पक्षियों की हत्या
बता दें कि एक माह पूर्व नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत उभई असदनगर में शिकारियों ने कई मोरों की हत्या कर दी थी. इस मामले में भी ग्रामीणों ने शिकारी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था. लेकिन शिकारियों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था. जब इस मामले को ETV BHARAT ने खबर को प्रमुखता से दिखाया तो एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेजा था.
राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था. मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश ली तो उनके पास से दो मृत मोर बरामद हुए हैं. दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों पर उचित कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.
-पंकज कुमार मिश्रा, मलावन थाना प्रभारी