ETV Bharat / bharat

बाबा विश्वनाथ धाम में केरल के कलाकारों ने पंच वाद्य यंत्रों संग दी अद्भुत प्रस्तुति, देखें वीडियो - KASHI VISHWANATH DHAM

केरल से 15 सदस्यीय दल काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंचा

काशी विश्वनाथ धाम में केरल के कलाकारों ने दी प्रस्तुति.
काशी विश्वनाथ धाम में केरल के कलाकारों ने दी प्रस्तुति. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की बढ़ रही संख्या के बीच दूरदराज से आने वाले भक्त कुछ ना कुछ विशेष बाबा के दरबार में प्रस्तुत करते रहते हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आए संगीत दलों ने अपनी प्रस्तुतियां यहां दी थीं. जिसने सभी श्रद्धालुओं को रोमांचित किया था. गुरुवार को केरल से 15 सदस्य विशेष दल वाराणसी पहुंचा. दल में शामिल कलाकारों ने अपने पंच वाद्य यंत्रों के जरिए बाबा विश्वनाथ धाम में अद्भुत प्रस्तुति दी.

काशी विश्वनाथ धाम में केरल के कलाकारों ने दी प्रस्तुति. (Video Credit; ETV Bharat)

श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य चौक (सांस्कृतिक मंच) पर एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें केरला से दर्शन करने के लिए आए 15 सदस्यीय दल ने भगवान श्री विश्वेश्वर को अति प्रिय पञ्च वाद्य का प्रस्तुतीकरण किया. मध्यान्ह भोग आरती के पश्चात, शंकराचार्य चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में केरल के कलाकारों ने भगवान श्री विश्वेश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को अभिव्यक्त किया.

पञ्च वाद्य यंत्रों में शंख, घंटा, ढोल, और नगाड़े शामिल हैं. इनका अद्भुत संयोजन सुनने के लिए भक्तगण आकर्षित हुए. इन वाद्यों के सुरों में एक अद्वितीय शक्ति और भव्यता थी, जो काशी के माहौल को और भी दिव्य बना रही थी. इस आयोजन ने न केवल काशी के सांस्कृतिक धरोहर को संजीवनी दी, बल्कि केरल और काशी के सांस्कृतिक एकता को भी प्रगाढ़ किया. यह कार्यक्रम भगवान श्री विश्वेश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक था और सभी दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ. ऐसा अद्भुत और भव्य आयोजन की काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार हुआ.

यह भी पढ़ें : बीएचयू में जल्द शुरू होगी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया, NTA ने यूनिवर्सिटी को भेजा डाटा - BHU PHD ADMISSION START SOON

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की बढ़ रही संख्या के बीच दूरदराज से आने वाले भक्त कुछ ना कुछ विशेष बाबा के दरबार में प्रस्तुत करते रहते हैं. पिछले दिनों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आए संगीत दलों ने अपनी प्रस्तुतियां यहां दी थीं. जिसने सभी श्रद्धालुओं को रोमांचित किया था. गुरुवार को केरल से 15 सदस्य विशेष दल वाराणसी पहुंचा. दल में शामिल कलाकारों ने अपने पंच वाद्य यंत्रों के जरिए बाबा विश्वनाथ धाम में अद्भुत प्रस्तुति दी.

काशी विश्वनाथ धाम में केरल के कलाकारों ने दी प्रस्तुति. (Video Credit; ETV Bharat)

श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित शंकराचार्य चौक (सांस्कृतिक मंच) पर एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें केरला से दर्शन करने के लिए आए 15 सदस्यीय दल ने भगवान श्री विश्वेश्वर को अति प्रिय पञ्च वाद्य का प्रस्तुतीकरण किया. मध्यान्ह भोग आरती के पश्चात, शंकराचार्य चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में केरल के कलाकारों ने भगवान श्री विश्वेश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान को अभिव्यक्त किया.

पञ्च वाद्य यंत्रों में शंख, घंटा, ढोल, और नगाड़े शामिल हैं. इनका अद्भुत संयोजन सुनने के लिए भक्तगण आकर्षित हुए. इन वाद्यों के सुरों में एक अद्वितीय शक्ति और भव्यता थी, जो काशी के माहौल को और भी दिव्य बना रही थी. इस आयोजन ने न केवल काशी के सांस्कृतिक धरोहर को संजीवनी दी, बल्कि केरल और काशी के सांस्कृतिक एकता को भी प्रगाढ़ किया. यह कार्यक्रम भगवान श्री विश्वेश्वर के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक था और सभी दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ. ऐसा अद्भुत और भव्य आयोजन की काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार हुआ.

यह भी पढ़ें : बीएचयू में जल्द शुरू होगी पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया, NTA ने यूनिवर्सिटी को भेजा डाटा - BHU PHD ADMISSION START SOON

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.