एटा: हाथरस में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने एटा में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान हीरा ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीते 70 साल में पिछली सरकारों ने पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन अब पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद 57% आबादी को बड़ा लाभ मिलेगा.
उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर ने कहा कि जो 70 साल से सरकारें रहीं, उन सरकारों ने पिछड़ा वर्ग के लिए काम करना तो दूर उनका नाम तक नहीं लिया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग जो विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित था, अब उन योजनाओं का लाभ भी पिछड़ा वर्ग को मिलेगा. इतना ही नहीं अधिकारियों द्वारा लापरवाही करने के मामले में उन पर सीधे कार्रवाई की जा सकेगी.