एटा: अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी बन्टू पिछले दो साल से यूपी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी यूपी की सीमा से बाहर भाग कर उत्तराखंड चला गया और वहीं पर अपना ठिकाना बना लिया. जिसे बुधवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बन्टू पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.
पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटना को अंजाम दिए जाने की सूचनाएं यूपी एसटीएफ को समय-समय पर मिल रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. इसी कड़ी में दो साल पहले पुलिस को चकमा देने वाले पास्को एक्ट के आरोपी बंटू को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी ईनामी बंटू को एसटीएफ ने यूपी के एटा जिले से गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित
फरार चल रहे आरोपी की धरपकड़ के लिए उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2018 में थाना मलावन एटा पर उसके खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसमें वंचित होने के बाद वह उसी समय एटा से भागकर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में चला गया था. वहीं पर मेहनत मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहा था.
एटा में बेचने आया था अपनी जमीन
पकड़े गए अभियुक्त बंटू ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह यूपी छोड़कर उत्तराखंड में रहने लगा था. बंटू ने बताया कि वह अपने गांव एटा में अपनी जमीन बेचने के लिए आया था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.