ETV Bharat / state

एटाः चीन से लौटे यात्रियों ने आईटीबीपी कैंप में खेली होली, चेकअप होने के बाद भेजा जाएगा घर

चीन में कोरोना वायरस के कारण फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार का विशेष विमान 26 फरवरी को चीन पहुंचा था, जिसमें एटा जिले के दो लोग भी शामिल थे. वापस लाए गए लोगों को हरियाणा स्थित आईटीबीपी के कैंप में रखा गया है, जहां उन्होंने जमकर होली मनाई.

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 12:43 AM IST

etv bharat
कैंप में सिंदूर और हल्दी से खेली होली.

एटाः चीन में फंसे भारतीय व कई विदेशियों को बीते 27 फरवरी को भारत लाया गया था, जिसमें एटा जिले के जलेसर तहसील के आशीष यादव व उनकी पत्नी नेहा यादव भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि करीब 110 लोगों को भारत वापस लाया गया था, जिसमें बांग्लादेश, अमेरिका व चीन के लोग भी शामिल थे. इन सभी लोगों को हरियाणा स्थित आईटीबीपी के कैंप में चिकित्सकों की निगरानी के बीच रखा गया है. इस बीच होली त्योहार पर कैंप में रह रहे लोगों ने आपस में हल्दी व सिंदूर से होली खेली. साथ ही कहा कि सतर्क रहें, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है.

कैंप में सिंदूर और हल्दी से खेली होली.

आईटीबीपी कैंप से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी
होली त्योहार के पर्व पर जिले के आशीष यादव ने हरियाणा के आईटीबीपी कैंप से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर कहा है कि आने वाली 13 व 14 मार्च तक वह सभी लोग कैंप से अपने घरों को भेजे जा सकते हैं. इससे पहले बुधवार को सभी का सैंपल लिया जाएगा, जिससे यह जानकारी हो सके कि जो लोग कैंप में रह रहे हैं, वह कोरोना जैसे वायरस से संक्रमित तो नहीं है. इसके बाद लोगों को उनके घरों को जाने दिया जाएगा.

कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं
आशीष ने बताया है कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. थोड़ी सी सावधानी रखकर इस खतरे से निपटा जा सकता है. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों से दूर रहें. यह वायरस हवा से नहीं फैलता है. हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. मास्क ना मिले तो कॉटन के कपड़े से काम चला सकते हैं. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

एटाः चीन में फंसे भारतीय व कई विदेशियों को बीते 27 फरवरी को भारत लाया गया था, जिसमें एटा जिले के जलेसर तहसील के आशीष यादव व उनकी पत्नी नेहा यादव भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि करीब 110 लोगों को भारत वापस लाया गया था, जिसमें बांग्लादेश, अमेरिका व चीन के लोग भी शामिल थे. इन सभी लोगों को हरियाणा स्थित आईटीबीपी के कैंप में चिकित्सकों की निगरानी के बीच रखा गया है. इस बीच होली त्योहार पर कैंप में रह रहे लोगों ने आपस में हल्दी व सिंदूर से होली खेली. साथ ही कहा कि सतर्क रहें, कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है.

कैंप में सिंदूर और हल्दी से खेली होली.

आईटीबीपी कैंप से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी
होली त्योहार के पर्व पर जिले के आशीष यादव ने हरियाणा के आईटीबीपी कैंप से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर कहा है कि आने वाली 13 व 14 मार्च तक वह सभी लोग कैंप से अपने घरों को भेजे जा सकते हैं. इससे पहले बुधवार को सभी का सैंपल लिया जाएगा, जिससे यह जानकारी हो सके कि जो लोग कैंप में रह रहे हैं, वह कोरोना जैसे वायरस से संक्रमित तो नहीं है. इसके बाद लोगों को उनके घरों को जाने दिया जाएगा.

कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं
आशीष ने बताया है कि कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. थोड़ी सी सावधानी रखकर इस खतरे से निपटा जा सकता है. उन्होंने बताया कि संक्रमित लोगों से दूर रहें. यह वायरस हवा से नहीं फैलता है. हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है. मास्क ना मिले तो कॉटन के कपड़े से काम चला सकते हैं. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.