एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटा-कासगंज मार्ग का है. जहां एकादशी पर्व पर गंगा स्नान कर बाइक से लौट रहे फिरोजाबाद के दो युवकों को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एटा-कासगंज मार्ग स्थित वाईपास पर ट्रक ने रौंद दिया. इस दौरान दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ट्रक ने मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि जनपद फिरोजाबाद के एका थानान्तर्गत ग्राम नगला पीपल निवासी 40 वर्षीय सर्वेश कुमार और गांव का ही निवासी 32 वर्षीय हरेन्द्र एकादशी पर्व होने के कारण गंगा स्नान कर सायं के समय वापस घर लौट रहे थे. जैसे ही बाइक कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एटा-कासगंज स्थित बाईपास पर पहुंची. तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जानकारी परिजनों को दी. वहीं आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में कोहरे के कारण एक बाद एक भिड़ीं 10 गाड़ियां, 1 की मौत 8 घायल