एटा: जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई है. एक शख्स का शव बागवाला थाना क्षेत्र स्थित नहर में मिला है. जबकि दूसरे युवक का शव सकरौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर के पास मिला है. पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दोनों मामलों पर हो रही जांच
- बागवाला थाना क्षेत्र स्थित नवराई गांव के पास नहर में एक शख्स का शव मिला था.
- व्यक्ति की पहचान जिला कासगंज के अलीपुर निवासी ओमप्रकाश (45) के रूप में हुई है.
- ओमप्रकाश का शव सूखी नहर में मिला था. उसके पास में ही ट्रेक्टर पलटा हुआ था.
- बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश एक ईट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता था.
- कभी-कभी ट्रैक्टर भी चलाता था. वह बीती रात ट्रैक्टर लेकर निकला था.
- उसकी ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई.
- वहीं, सकरौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर में एक युवक का शव मिला है.
- शव की पहचान भीमा के रूप में हुई है.
- भीमा रेलवे विभाग में ट्रैकमैन का काम करता था.
- भीमा की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़े: दिल्ली फतह करने पहुंचे UP बीजेपी के योद्धा, इनको मिली 'मिशन दिल्ली' की जिम्मेदारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सुनील कुमार सिंह, एसएसपी