एटा: जिले के सकीट थाना क्षेत्र के नगला गंगी गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सकीट थाना क्षेत्र के गांव नगला गंगी निवासी 13 वर्षीय अंशु तथा 14 वर्षीय रजत भैंस चराने के लिए गांव से बाहर गए थे. इसी दौरान गांव के बाहर बने गड्ढे में भैस घुस गई. गड्ढा काफी गहरा था और उसमें पानी भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि भैंस को निकालने के लिए दोनों बच्चे पानी में घुसे थे.
गहराई ज्यादा होने के चलते दोनों बच्चे पानी में डूब गए. काफी देर तक जब दोनों बच्चे घर नहीं लौटे. उसके बाद परिजनों को चिंता हुई. ढूंढते हुए परिजन जब गड्ढे के पास पहुंचे तो घर वालों को कुछ शक हुआ. आनन-फानन में पानी के अंदर बच्चों की तलाश शुरू हुई, जिसके बाद दोनों बच्चों को निकाला गया. परिजन दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में हाहाकार मच गया. मामले में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.