एटा: जिले के अलीगंज-कायमगंज मार्ग पर एस्सार पेट्रोल पंप के सामने दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही विमल ट्रेवल्स की निजी बस और ईंटों से भरे ट्रैक्टर की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो भागों में फट गया. इस दुर्घटना में चालक ओमबीर की उपचार के दौरान मौत हो गई.
ट्रक और ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत
- अलीगंज-कायमगंज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया.
- दिल्ली से फर्रुखाबाद जा रही निजी बस ने सामने से आ रहे ईंटों से भरे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया.
- इस हादसे में ट्रैक्टर चालक ओमबीर निवासी सरौठ पुवायां फटे हुए ट्रैक्टर के बीच में फंस गया और ईंट उसके ऊपर जा गिरी.
- दुर्घटना के बाद बस चालक और सवारी वहां से फरार हो गए.
- सूचना मिलने पर अलीगंज के कोतवाल पंकज मिश्रा पुलिस बल और एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे.
- पुलिस ने घायल ओमबीर को एम्बुलेंस से अलीगंज सीएचसी भिजवाया.
- चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत