एटाः जिले के थाना सकरौली इलाके में अप्रैल माह में 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. इन तीनों लोगों के ऊपर 5 वर्षीय बच्चे की गैर इरादतन हत्या का आरोप है.
धर्मपुर गांव की घटना
बीते 4 अप्रैल को धर्मपुर गांव निवासी भूमिराज अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने गए थे. जब वे वापस घर लौटे तो उनका 5 वर्षीय बेटा गायब था. काफी तलाश करने के बाद घर की गोशाला में बच्चे का शव बरामद हुआ था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पुलिस जांच में यह मामला गैर इरादतन हत्या का निकलकर सामने आया है.
टीन सेड में मिला था शव
बताया जा रहा है कि गांव के ही कालीचरण नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी तथा पुत्र के साथ मिलकर 5 साल के बच्चे को चोट पहुंचाई थी. उसके बाद उसे टीन सेड में डाल दिया था, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपी को उसकी पत्नी और लड़के के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लड़का नाबालिग बताया जा रहा है.
फरार चल रहे हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
-संजय कुमार, एडिशनल एसपी