एटा: जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. 20 मई की सुबह एटा के एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. शख्स लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया जा रहा था. इलाज के दौरान शख्स की कोरोना वायरस की जांच हुई. जांच रिपोर्ट में वह कोरोना संक्रमित पाया गया था.
स्वास्थ्य महकमे ने टीम भेजकर मृतक के अन्य परिजनों को क्वारंटाइन करा दिया था, जिसमें मृतक की पांच वर्षीय बेटी और पत्नी शामिल थी. रविवार रात 5 वर्षीय बच्ची और उसकी चाची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जिले के अलीगंज क्षेत्र के एक शख्स की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. यह शख्स प्रवासी बताया जा रहा है.
सीएमओ डॉक्टर अजय अग्रवाल के मुताबिक पांच वर्षीय बच्ची तथा उसकी चाची तथा सराय अगस्त निवासी एक अन्य शख्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जहां की महिला और बच्ची रहने वाली हैं. वह स्थान पहले से सील है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सराय अगस्त गांव को भी हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित कर दिया जाएगा.