एटा: देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व हुए शिक्षक सचिन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक मृतक का साला है. बताया जा रहा है कि साला अपने जीजा के चाल-चलन से परेशान था, जिसके चलते भाड़े के शूटरों से जीजा की हत्या करा दी और बहन को विधवा बना डाला.
शिक्षक सचिन के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दरअसल, 5 दिसंबर 2019 को शिक्षक सचिन की स्कूल जाते समय कुछ अज्ञात लोगों ने कासगंज रोड पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस बात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले सचिन को जिला अस्पताल पहुंचाया था. बाद में मौत की पुष्टि होने पर सचिन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था. मृतक के परिजनों की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों धर्मेंद्र और बॉबी को पवास नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-एटा में लगातार बढ़ रहे जहरखुरानी के मामले, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं बना सेलपुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस समेत एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों ने रुपयों के लालच में 5 दिसंबर को सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
मृतक के साले सूर्य प्रताप ने अपने जीजा सचिन की हत्या कराने के लिए धर्मेंद्र और बॉबी को 2 लाख 50 हजार रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से सूर्य प्रताप ने आधे पैसे आरोपितों को पहले ही दे दिए थे. शेष रकम हत्या के बाद देने का वादा किया था.
- सुनील कुमार सिंह, एसएसपी