एटा: जनपद के कोतवाली क्षेत्र स्थित सर्किट हाउस ऑफिसर्स कॉलोनी के एक सरकारी मकान में बुधवार रात चोरों ने धावा बोल दिया. जहां से चोर करीब 15 हजार रुपये नगद, सरकारी मोबाइल और एक घड़ी उठा ले गए हैं. यह सरकारी आवास जिले के परियोजना निदेशक निर्मल कुमार द्विवेदी का बताया जा रहा है. परियोजना निदेशक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
सरकारी आवास में चोरी
- ताजा मामला जिले के सर्किट हाउस स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी का है
- बुधवार रात चोरों ने परियोजना निदेशक के सरकारी आवास को अपना निशाना बनाया है.
- परियोजना निदेशक निर्मल कुमार द्विवेदी बीती रात अपने आवास में सो रहे थे.
- इस दौरान चोर उनके घर में घुसे और अपने साथ करीब 15 हजार रुपये,एक सरकारी मोबाइल व एक टाइटन घड़ी ले गए.
- घर में चोरी होने की बात परियोजना निदेशक निर्मल कुमार द्विवेदी को गुरुवार सुबह हुई.
- उसके बाद उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.