एटा : जिले के जलेसर इलाके में शनिवार की रात चोर भगवान बुद्ध की अष्टधातु की मूर्ति का सिर काटकर उसे चुरा ले गए. रविवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हो पाई. अनुयायियों और स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस काे दी. पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि यह मूर्ति थाईलैंड से मंगाई गई थी. देखरेख करने वाले युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला जलेसर थाना क्षेत्र के अकबरपुर हवेली गांव का है. यहां के रहने वाले रमेशचंद्र ने थाने में तहरीर दी है. बताया है कि गांव में भगवान बुद्ध का ज्ञानरत्न बौद्ध विहार बना हुआ है. इसमें भगवान बुद्ध की 3 फुट ऊंची अष्टधातु की मूर्ति स्थापित है. यह थाईलैंड से मंगाई गई थी. यह मूर्ति मंदिर में सन 1977 में स्थापित की गई थी. शनिवार की रात कुछ चोर बौद्ध विहार में घुस आए. वे भगवान बुद्ध की मूर्ति का सिर काट ले गए. रविवार की सुबह लोगों ने मूर्ति क्षतिग्रस्त देखी तो भीड़ जुट गई. घटना पर अनुयाइयों ने आक्रोश जताया.
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों काे कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया. कस्बे के रहने वाले बीएल कुशवाह ने बताया कि मूर्ति लगभग 2 करोड़ रुपए की है. हमारी मांग है कि पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करे.
थाना प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि संरक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : तंबाकू व्यापारियों पर जीएसटी टीम की छापेमारी, जीएसटी चोरी पकड़े जाने पर गोदाम सील