एटा: लॉकडाउन के वजह से अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से घर वापस आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में अहमदाबाद से 1200 यात्रियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार दोपहर 12 बजे एटा जंक्शन पहुंची. जिसमें से 186 मजदूर जनपद के रहने वाले हैं.
एटा पहुंचने के बाद स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से सभी यात्रियों को लंच पैकेट दिया गया. इसके बाद उन्हें बसों के माध्यम से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया. एटा जिला प्रशासन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 50 बसों की व्यवस्था की है.
ट्रेन से आए यात्री बलिया के चंदन पाण्डेय ने बताया कि उनसे टिकट के ज्यादा पैसे लिए गए हैं. विठलापुर में जिस जगह पर वह रुके थे, वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी. चंदन ने बताया कि 600 रुपये किराया लिया गया.