एटा: जिले में बिजली का करंट लगने से 2 बच्चों की मौत हो जाने के बाद विद्युत विभाग हरकत में आया है. जल्द ही विभाग जर्जर बिजली के नंगे तारों को बदलकर उनकी जगह इंसुलेटेड वायर लगाने की तैयारी कर रहा है. विभाग ने योजना बनाकर जिला मुख्यालय से लेकर 515 गांव को चिन्हित कर लिया है. इससे आने वाले समय में सड़क पर लटके तारों से करंट लगने की घटनाओं में कमी आएगी.
करंट लगने से हो चुकी हैं कई मौतें
- जिले में सड़क पर जगह-जगह बिजली के तार लटके हुए नजर आते हैं.
- बिजली के खंभों पर लगे उपकरण व तार इतने जर्जर हो चुके हैं कि आए दिन यह हादसे का कारण बनते हैं.
- बीते 24 घंटे में दो बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
- बुधवार को जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित फगनोल गांव में बड़ा हादसा हो गया.
- नहर में नहाने गए लड़कों के ऊपर बिजली का जर्जर तार गिर गया.
- इस हादसे में 7 लड़के घायल हो गए.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
- इलाज के दौरान एक लड़के की मौत हो गई.
- अलीगंज स्थित इकोरी गांव मे लगे पोल के सपोर्ट वायर में करंट आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई.
- जिले के अधीक्षण अभियंता संदीप कुमार ने 24 घंटे के भीतर करंट लगने से हुई दो मौतों पर दुख व्यक्त किया है.
विभाग ने योजना बना ली है. जिले के 515 गांवों को चिन्हित कर लिया गया है. इन गांव में लगे जर्जर तारों को बदल दिया जाएगा. उसकी जगह इंसुलेटेड वायर लगाए जाएंगे. जहां पर भी लाइन क्रॉस कर रही है. वहां पर भी इंसुलेटेड वायर लगाए जाएंगे.
-संदीप कुमार, अधीक्षण अभियंता, विद्युत विभाग