एटाः अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के कैल्ठा गांव में बच्चों के मामूली विवाद के चलते सोमवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में 7 माह की एक गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. थाने से चंद कदम दूरी पर हुई घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. महिला को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस ने महिला को चारपाई पर लेकर दौड़ लगा दी.इसके बाद रोड पर खड़ी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घटना में दूसरा पक्ष फरार हो गया है.
अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के कैल्ठा गांव में बच्चों को मामूली विवाद को लेकर अलग-अलग समुदाय के दो परिवार आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें मुस्लिम समुदाय की 7 माह की गर्भवती महिला हुसलबानो गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाने की बात कही. 7 माह की गर्भवती महिला को देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और महिला को चारपाई पर लेकर पुलिस ने दौड़ लगा दी. इसके बाद रोड पर खड़ी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. घटना में दूसरा पक्ष फरार हो गया है. उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.
इस मामले में घायल गर्भवती महिला की परिजन फातिमा ने बताया कि 'मेरे भांजे फैजान से उनके बच्चों से कोई बात हो गई थी. इसी बात पर सुमन, पिंकी, सुधीर, अनिल ने आकर लाठी डंडे से मारपीट कर दी, जिसमें मेरी बहन के पेट में डंडा लगा है वह गर्भवती है'.
वहीं, इस मामले में अलीगंज थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि 'कैल्ठा गांव में यादव और बंजारों के बच्चे खेल रहे थे, तभी अचानक एक कंकड़ी बंजारे के बेटे ने सुमन के बेटे को मार दी और उसके खून निकल आया, तो सुमन ने 7 माह की गर्भवती हुसलबानों के डंडा मार दिया, जिससे वो घायल हो गई. अभी वो बोल नहीं रही है. अस्पताल पहुंचाया गया है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.