ETV Bharat / state

एटा: बायो डीजल पंप पर SDM ने मारा छापा, पंप और टैंकर किया सील

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 12:01 AM IST

अलीगंज एसडीएम ने शिकायत के आधार पर आज बायो डीजल पंप पर छापेमारी की, जहां बायो डीजल पंप पर बिना परमीशन के पेट्रोल बिक रहा था. एसडीएम ने डीजल पंप को सील कर दिया. वहीं पंप पर खड़ा तेल से भरा टैंकर भी सील किया गया.

बायो डीजल पंप पर एसडीएम ने मारा छापा.

एटा: जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में बायो डीजल पंप पर अवैध रूप से पेट्रोल बेचे जाने का मामला सामने आया है. शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने पंप को सील करते हुए एक टैंकर को पकड़ लिया. एसडीएम को देखकर पंप मालिक और कर्मचारी भागने में कामयाब रहे. वहीं एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है.

बायो डीजल पंप पर एसडीएम ने मारा छापा.

क्या है पूरा मामला-

  • एसडीएम को गोपनीय सूचना मिली कि अलीपुर क्षेत्र में बायो डीजल पंप पर अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा था.
  • यह भी सूचना मिली थी कि यहां डीजल में मिलावट भी हो रही है.
  • एसडीएम ने सीओ अजय भदौरिया एवं थाना नयागांव पुलिस के सहयोग से उक्त पंप पर छापेमारी की गई.
  • कार्रवाई में अवैध रूप से पेट्रोल बेचे जाने का दोषी पाया गया.
  • मामले की जांच के लिए संबंधित विभाग ने डीजल का सैंपल लिए हैं.
  • डीजल में कोई भी मिलावट पाई जाती है तो आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

जब वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी चाही तो उन्होंने नहीं दी. इसके बाद पंप से डीजल निकलवाया गया तो डीजल के स्थान पर पेट्रोल निकला, जिसके उपरांत पंप को सील कर दिया गया. पंप और टैंकर किसका है, यह अभी तक पता नहीं चला सका है.
-पीएल मौर्य, एसडीएम अलीगंज

एटा: जिले के अलीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में बायो डीजल पंप पर अवैध रूप से पेट्रोल बेचे जाने का मामला सामने आया है. शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने पंप को सील करते हुए एक टैंकर को पकड़ लिया. एसडीएम को देखकर पंप मालिक और कर्मचारी भागने में कामयाब रहे. वहीं एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है.

बायो डीजल पंप पर एसडीएम ने मारा छापा.

क्या है पूरा मामला-

  • एसडीएम को गोपनीय सूचना मिली कि अलीपुर क्षेत्र में बायो डीजल पंप पर अवैध रूप से पेट्रोल बेचा जा रहा था.
  • यह भी सूचना मिली थी कि यहां डीजल में मिलावट भी हो रही है.
  • एसडीएम ने सीओ अजय भदौरिया एवं थाना नयागांव पुलिस के सहयोग से उक्त पंप पर छापेमारी की गई.
  • कार्रवाई में अवैध रूप से पेट्रोल बेचे जाने का दोषी पाया गया.
  • मामले की जांच के लिए संबंधित विभाग ने डीजल का सैंपल लिए हैं.
  • डीजल में कोई भी मिलावट पाई जाती है तो आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

जब वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी चाही तो उन्होंने नहीं दी. इसके बाद पंप से डीजल निकलवाया गया तो डीजल के स्थान पर पेट्रोल निकला, जिसके उपरांत पंप को सील कर दिया गया. पंप और टैंकर किसका है, यह अभी तक पता नहीं चला सका है.
-पीएल मौर्य, एसडीएम अलीगंज

Intro:एंकर-अलीगंज एसडीएम ने बायो डीजल पम्प पर मारा छापा,शिकायत के आधार पर एसडीएम ने की छापा मार कार्यबाही,वायो डीजल पम्प पर बिना परमीशन के बिक रहा था पेट्रोल, एसडीएम ने डीजल पम्प किया सीज,डीजल पंप पर खड़ा तेल से भरा टैंकर भी किया सीज,एसडीएम को देख भाग खड़ा हुआ पंप मालिक और कर्मचारी,एक कर्मचारी भी हिरासत में,थाना नया गाँव क्षेत्र के अलीपुर स्थित डीजल पम्प का है पूरा मामला।Body:वीओ-प्रदेश में योगी सरकार होने के बाबजूद भी तेल माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला जनपद एटा केअलीगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम अलीपुर का है जहां बायो डीजल पम्प पर अवैध रूप से पेट्रोल बेंचे जाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने पम्प को सीज करते हुए एक टैंकर को भी पकड़ा है। मामले की जांच के लिए सम्बन्धित विभाग ने तेल के सेंपिल लिए हैं। अगर डीजल में कोई भी गड़बड़ी पाई जाती है तो आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा,एसडीएम ने प्रथम दृष्टया पम्प पर अवैध रूप से पेट्रोल बेचे जाने का दोषी पाया है,उपजिलाधिकारी पी.एल. मौर्या को गोपनीय सूचना मिली कि अलीपुर क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित बायो डीजल पम्प पर अवैध रूप से पेट्रोल बेंची जा रही है। इतना ही नहीं डीजल में भी मिलावट हो रही है। एसडीएम ने सीओ अजय भदौरिया एवं थाना नयागांव पुलिस के सहयोग से उक्त पम्प पर छापामार कार्यवाही की। 
एसडीएम ने जब वहां मौजूद कर्मचारियों से जानकारी चाही तो उन्होंने नहीं दी। इसके बाद पम्प से डीजल निकलवाया गया तो डीजल के स्थान पर पेट्रोल निकली। एसडीएम ने तत्काल पम्प को सीज कर दिया। एसडीएम ने बताया कि तेल की जांच के लिए आपूर्ति विभाग की टीम को भेज दिया गया है। जांचोपरान्त आगे की कार्यवाही की जाएगी। श्री मौर्या ने बताया कि पम्प और टैंकर किसका है, यह अभी तक पता नहीं चला सका है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त पम्प सुहेल फैजल की बताई गई है। 
Conclusion:बाइट-पीएल मौर्य,एसडीएम अलीगंज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.