एटा: जिला कारागार में रविवार रात 9 बजे दिवाली जैसा माहौल दिखाई पड़ा. कारागार में बंद कैदियों ने अधिकारियों के साथ मिलकर ग्यारह सौ दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में अपना योगदान दिया. इस दौरान जेल में बंद कैदियों ने विश्व में फैली महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
कैदियों ने जलाये 1100 दीये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश ने रविवार रात 9 बजे दीये और मोमबत्ती जलाकर एकजुटता दिखाई. वहीं एटा जिला कारागार में बंद कैदी भी इस जंग में अपना योगदान देते नजर आए. मौजूदा समय में जेल में बंद करीब 1050 कैदी और अधिकारियों ने मिलकर ग्यारह सौ दीपक जलाए हैं. हालांकि इस दौरान सुरक्षा कारणों से जेल की बिजली नहीं बंद की गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी कि हर देशवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे घरों की बालकनी में खड़े होकर मोमबत्ती, दीया,टार्चा, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. जेल में भी दिवाली सा माहौल दिखाई पड़ा.
-पी पी सिंह,जेल अधीक्षक