एटाः जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव पर गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों भाइयों पर सरकारी एवं गैर सरकारी जमीन पर कब्जा करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं. जिले की कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव गैंग का सरगना बताया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ कोतवाली नगर एटा में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने के संबंध में गैंगेस्टर एक्ट के तहत एफआईआर की गई है. इनके खिलाफ भू-माफिया घोषित करने की कार्रवाई की गई थी. पुलिस जांच में पता चला है कि गैंग लीडर रामेश्वर सिंह यादव और गैंग के सक्रिय सदस्य मिलकर लाभ पाने के लिए सरकारी और गैर सरकारी जमीन पर लोगों को डरा-धमका कर अवैध करते हैं. एफआईआर में कहा गया है कि इनके कामों से जनता में भय और आंतक का माहौल व्याप्त है. कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ मुकदमा लिखाने और गवाही देने की हिम्मत नहीं करता है.
पढ़ेंः जेल में बंद सपा नेताओं से मिलने पहुंचे सपा प्रतिनिधिमंडल को जेल के गेट से ही लौटाया
रामेश्वरम सिंह यादव ने अलीगंज से और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव ने एटा सदर सीट से पिछली विधान सभा चुनाव सपा के टिकट पर लड़ा था लेकिन दोनों भाई चुनाव हार गए थे. रामेश्वर सिंह यादव और जुगेंद्र सिंह यादव सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव के रिश्तेदार हैं. वहीं, दोनों भाई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप