ETV Bharat / state

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कीं दोनों बच्चियां

यूपी के एटा में चार दिन पहले गायब हुई बच्चियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों बच्चियों को दिल्ली से बरामद किया गया है. गत दिनों दोनों बच्चियां दवाई लेने गईं थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटीं थीं.

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कीं दोनों बच्चियां
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कीं दोनों बच्चियां
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:55 PM IST

एटाः जनपद में गत दिनों गायब हुईं दो बच्चियों को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. बीते मंगलवार को एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद थाना पुलिस ने हरकत में आते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया.

22 नवंबर को गायब हुई थीं बच्चियां
बता दें कि गत दिनों 22 नवंबर को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से दो बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया था. दोनों बच्चियों में एक 17 वर्ष और एक तीन वर्ष की थी. गत शनिवार को दोनों ही बच्चियां दवाई लेने गईं थीं. लेकिन वापस नहीं लौटीं.

थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
बच्चियों के गायब होने के बाद परिजनों ने थाना पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के परिजनों को वापस घर भेज दिया. इस बीच परिजनों ने बच्चियों को बरामद करने के लिए एटा एसएसपी के यहां न्याय की गुहार लगाई.

बता दें कि बच्चियों के गायब होने की सूचना परिजनों ने 22 नवंबर को ही पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए टालमटोल करती रही. परिजनों ने कहा कि उन्हें गांव के ही एक युवक पर बच्चियों के गायब करने का शक है. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मंंगलवार को गायब बच्चियों के पिता ने शिकायत की थी. वहीं पीड़ित परिजनों ने गांव के ही युवक पर शक जताया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को दोनों बच्चियों को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है. जांच में पता चला कि बच्चियों की मां की मौत दो वर्ष पहले हो चुकी थी. नामजद अभियुक्त की 17 साल की किशोरी से दोस्ती थी.

सुनील कुमार सिंह, एसएसपी

एटाः जनपद में गत दिनों गायब हुईं दो बच्चियों को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही बच्चियों को उनके परिजनों को सौंप दिया है. बीते मंगलवार को एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद थाना पुलिस ने हरकत में आते हुए 24 घंटे के अंदर दोनों बच्चियों को बरामद कर लिया.

22 नवंबर को गायब हुई थीं बच्चियां
बता दें कि गत दिनों 22 नवंबर को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र से दो बच्चियों के गायब होने का मामला सामने आया था. दोनों बच्चियों में एक 17 वर्ष और एक तीन वर्ष की थी. गत शनिवार को दोनों ही बच्चियां दवाई लेने गईं थीं. लेकिन वापस नहीं लौटीं.

थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
बच्चियों के गायब होने के बाद परिजनों ने थाना पुलिस को सूचित किया लेकिन पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के परिजनों को वापस घर भेज दिया. इस बीच परिजनों ने बच्चियों को बरामद करने के लिए एटा एसएसपी के यहां न्याय की गुहार लगाई.

बता दें कि बच्चियों के गायब होने की सूचना परिजनों ने 22 नवंबर को ही पुलिस को दी थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए टालमटोल करती रही. परिजनों ने कहा कि उन्हें गांव के ही एक युवक पर बच्चियों के गायब करने का शक है. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मंंगलवार को गायब बच्चियों के पिता ने शिकायत की थी. वहीं पीड़ित परिजनों ने गांव के ही युवक पर शक जताया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुधवार को दोनों बच्चियों को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है. जांच में पता चला कि बच्चियों की मां की मौत दो वर्ष पहले हो चुकी थी. नामजद अभियुक्त की 17 साल की किशोरी से दोस्ती थी.

सुनील कुमार सिंह, एसएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.