एटा: जिले में शनिवार को मिरहची कस्बे के एक मकान में धमाके हुआ. इस धमाके में मृतकों की संख्या 6 से बढ़कर 7 हो गई है. बताया जा रहा है कि इस धमाके में गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय रजनी का इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. वहीं सैफई में ही इलाज के दौरान रजनी ने दम तोड़ दिया.
जिले के मिरहची थाना क्षेत्र स्थित तकिया इलाके में पटाखों में आग लगने के चलते शनिवार को ब्लास्ट हो गया. इस धमाके में शनिवार तक 6 लोगों की मौत, 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन्हीं 8 घायलों में एक रजनी थी, जिसका इलाज सैफई के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. वहीं इलाज के दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में रविवार को रजनी की मौत हो गई है. रजनी की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.
इसे भी पढ़ें- एटा: अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, कई घायल
रजनी की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां मीना का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मीना ने बताया कि रजनी खाना खाने के बाद शनिवार को मुन्नी देवी के यहां टीवी देखने गई थी. रजनी वहां पर टीवी देख रही थी कि उसी दौरान धमाका हो गया. मीना का कहना है कि उनकी बेटी की मौत के बाद अब उनके पास कुछ नहीं बचा है.