एटा: जिले के मारहरा थाना क्षेत्र स्थित गांव समसपुर के पास गुरुवार को सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. सड़क हादसा स्कूटी सवार छात्रा को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुआ.
दरअसल, हाथरस जिले के सिकंदराराऊ से ट्रैक्टर ट्रॉली में इंटरलॉकिंग की ईट भरकर लाया जा रहा था. इसी दौरान समसपुर गांव के पास एक स्कूटी सवार छात्रा को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिससे ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहे संजू नाम के युवक की ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:-भदोही: एक ही बाड़े के 20 भेड़ों की अचानक मौत, 10 बीमार