ETV Bharat / state

एटा: स्कूल में बने शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की मौत, प्रधान पर लगा आरोप - एटा खबर

यूपी के एटा जिले के मलावन कस्बे स्थित प्राथमिक विद्यालय के शौचालय का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे घायल हो गए. इस मामले में तत्कालीन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को घटिया निर्माण का दोषी पाए जाने की बात सामने आई है.

etv bharat
स्कूल में बने शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की मौत.
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 1:50 PM IST

एटा: जिले के मलावन कस्बे स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शौचालय का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. मामले की जांच शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर पूरी कर ली है. इस जांच में तत्कालीन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को घटिया निर्माण का दोषी पाया गया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है. जल्द ही दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

स्कूल में बने शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की मौत.
  • मंगलवार शाम मलावन के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के परिसर में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे.
  • फुटबॉल विद्यालय के परिसर में बने शौचालय की छत पर चली गई.
  • फुटबॉल को उतारने के लिए 5 बच्चे शौचालय के छज्जे पर चढ़ गए.
  • बच्चों के चढ़ते ही छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया.
  • इस हादसे में मौके पर ही एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
  • जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- एटाः चार दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी को मायके से लाते वक्त ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत

घायल दोनों बच्चों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की. 24 घंटे के भीतर शिक्षा विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की बात कही है.

प्राथमिक जांच में घटिया निर्माण की बात सामने आई है. स्कूल परिसर में शौचालय का निर्माण साल 2012 में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था. शौचालय निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे शौचालय का छज्जा कमजोर था और बच्चों के चढ़ते ही गिर गया. इस मामले में तत्कालीन ग्राम प्रधान अच्छी देवी व सेक्रेटरी विरेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है. जल्द ही उन पर एफआईआरदर्ज कराई जाएगी.
-संजय कुमार, बीएसए, एटा

एटा: जिले के मलावन कस्बे स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शौचालय का छज्जा गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. मामले की जांच शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर पूरी कर ली है. इस जांच में तत्कालीन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को घटिया निर्माण का दोषी पाया गया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है. जल्द ही दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

स्कूल में बने शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की मौत.
  • मंगलवार शाम मलावन के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के परिसर में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे.
  • फुटबॉल विद्यालय के परिसर में बने शौचालय की छत पर चली गई.
  • फुटबॉल को उतारने के लिए 5 बच्चे शौचालय के छज्जे पर चढ़ गए.
  • बच्चों के चढ़ते ही छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया.
  • इस हादसे में मौके पर ही एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.
  • जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- एटाः चार दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी को मायके से लाते वक्त ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौत

घायल दोनों बच्चों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की. 24 घंटे के भीतर शिक्षा विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की बात कही है.

प्राथमिक जांच में घटिया निर्माण की बात सामने आई है. स्कूल परिसर में शौचालय का निर्माण साल 2012 में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था. शौचालय निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे शौचालय का छज्जा कमजोर था और बच्चों के चढ़ते ही गिर गया. इस मामले में तत्कालीन ग्राम प्रधान अच्छी देवी व सेक्रेटरी विरेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है. जल्द ही उन पर एफआईआरदर्ज कराई जाएगी.
-संजय कुमार, बीएसए, एटा

Intro:एटा। जिले के मलावन कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मैं शौचालय का छज्जा गिरने से बच्चे की हुई मौत के मामले में शिक्षा विभाग ने 24 घंटे के भीतर जांच कर पूरी कर ली है। इस जांच में तत्कालीन ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी को घटिया निर्माण का दोषी पाया गया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है। जल्द ही दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा।


Body:दरअसल बीते मंगलवार की शाम मलावन के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के परिसर में कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे। इस दौरान फुटबॉल विद्यालय के परिसर में बने शौचालय की छत पर चली गई। जिसे उतारने के लिए 5 बच्चे शौचालय के छज्जे पर चढ़ गए।
बच्चों के चढ़ते ही छज्जा भरभरा कर नीचे गिर गया। इस हादसे में मौके पर ही एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों बच्चों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की गई। 24 घंटे के भीतर शिक्षा विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की बात कही है।


Conclusion:बीएसए संजय कुमार ने बताया है कि प्राथमिक जांच में घटिया निर्माण की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में शौचालय का निर्माण साल 2012 में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था। शौचालय निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। जिससे शौचालय का छज्जा कमजोर था और बच्चों के चढ़ते ही गिर गया। इस मामले में तत्कालीन ग्राम प्रधान अच्छी देवी व सेक्रेटरी विरेंद्र सिंह के खिलाफ एफ आई आर की तैयारी की जा रही है। जल्द ही उन पर एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी।
बाइट:संजय कुमार ( बीएसए,एटा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.