ETV Bharat / state

एटा महोत्सव में पहुंचे निजामी बंधु, कव्वालियां सुनाकर दर्शकों को झूमने पर किया मजबूर

एटा महोत्सव में पहुंचे निजामी बंधु ने कव्वाली गाकर समां बांध दिया. निजामी बंधुओं ने एनआरसी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि एनआरसी क्या है यह तो मुझे पता नहीं और न ही मैं पता करना चाहता हूं.

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 5:38 PM IST

etv bharat
एटा महोत्सव पहुंचे निजामी बंधु.

एटा: सैनिक पड़ाव पर चल रही राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी में जाने-माने कव्वाल निजामी बंधु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कव्वाली की शुरुआत आतिश न शोले न चिंगारियां हैं, मैं जलवों से तेरे जलाया गया हूं और इलाही मेरे सब्र की लाज रखना यहां पर दोबारा बुलाया गया हूं से की. उनकी कव्वाली पर दर्शक झूम उठे.

एटा महोत्सव पहुंचे निजामी बंधु.

एटा महोत्सव में पहुंचे निजामी बंधु

  • मंगलवार रात निजामुद्दीन से आए जाने-माने कव्वाल निजामी बंधुओं ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
  • निजामी बंधुओं ने एनआरसी पर चुटकी लेते हुए कहा कि एनआरसी क्या है यह तो मुझे पता नहीं और न ही मैं पता करना चाहता हूं.
  • निजामी बंधुओं ने कहा कि लेकिन एनआरसी का असली मतलब जो मैंने निकाला है, उसके हिसाब से 'निजामी रॉकस्टार चांद' है.
  • निजामी बंधुओं ने कहा कि एटा दोबारा आकर बहुत अच्छा लग रहा है, हम 3 साल पहले यहां आए थे तब भी अच्छा रिस्पांस मिला था.
  • उन्होंने बताया कि फिल्मों में गाना अलग बात है, लेकिन हम निजामुद्दीन औलिया दरबार के कव्वाल हैं.
  • निजामी बंधुओं ने आजमगढ़ फिल्म में भी गाया है, इससे पहले रॉकस्टार और बजरंगी भाईजान फिल्मों में कव्वाली गाते सुना है.

एटा: सैनिक पड़ाव पर चल रही राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी में जाने-माने कव्वाल निजामी बंधु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कव्वाली की शुरुआत आतिश न शोले न चिंगारियां हैं, मैं जलवों से तेरे जलाया गया हूं और इलाही मेरे सब्र की लाज रखना यहां पर दोबारा बुलाया गया हूं से की. उनकी कव्वाली पर दर्शक झूम उठे.

एटा महोत्सव पहुंचे निजामी बंधु.

एटा महोत्सव में पहुंचे निजामी बंधु

  • मंगलवार रात निजामुद्दीन से आए जाने-माने कव्वाल निजामी बंधुओं ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
  • निजामी बंधुओं ने एनआरसी पर चुटकी लेते हुए कहा कि एनआरसी क्या है यह तो मुझे पता नहीं और न ही मैं पता करना चाहता हूं.
  • निजामी बंधुओं ने कहा कि लेकिन एनआरसी का असली मतलब जो मैंने निकाला है, उसके हिसाब से 'निजामी रॉकस्टार चांद' है.
  • निजामी बंधुओं ने कहा कि एटा दोबारा आकर बहुत अच्छा लग रहा है, हम 3 साल पहले यहां आए थे तब भी अच्छा रिस्पांस मिला था.
  • उन्होंने बताया कि फिल्मों में गाना अलग बात है, लेकिन हम निजामुद्दीन औलिया दरबार के कव्वाल हैं.
  • निजामी बंधुओं ने आजमगढ़ फिल्म में भी गाया है, इससे पहले रॉकस्टार और बजरंगी भाईजान फिल्मों में कव्वाली गाते सुना है.
Intro:एटा। जिले के सैनिक पड़ाव पर चल रहे राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी 2020 यानी कि एटा महोत्सव में जाने-माने कव्वाल निजामी बंधु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कव्वाली की शुरुआत आतिश न शोले न चिंगारियां है। मैं जलवों से तेरे जलाया गया हूं और इलाही मेरे सब्र की लाज रखना यहां पर दोबारा बुलाया गया हूं।


Body:मंगलवार रात निजामुद्दीन से आए जाने-माने कव्वाल निजामी बंधुओं ने कार्यक्रम की शुरुआत बनाके उसको मौला खुद को बंदा कर लिया मैंने यह महंगा हो या सस्ता आप तो सौदा कर लिया मैंने कव्वाली से की। इसके अलावा कोई पुकारे अल्लाह तुझको कोई कहे भगवान, सैयां से मोरे लड़ गए नैना आंसुओं बच बच के निकलो मिट न जाए यह कहीं सरीखे गानों पर दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक जमकर झूमे। इसके अलावा निजामी बंधुओं ने एनआरसी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि एनआरसी क्या है या तो मुझे पता नहीं और ना ही मैं पता करना चाहता हूं। लेकिन एनआरसी का असली मतलब जो मैंने निकाला है,उसके हिसाब से निजामी रॉकस्टार चांद एन आर सी का मतलब निकलता है।


Conclusion:कार्यक्रम से पहले निजामी बंधुओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एटा हम दोबारा आए हैं । बहुत अच्छा लग रहा है। यह हमारी खुशनसीबी है,करीब 3 साल पहले यहां आया था तो मुझे बहुत अच्छा रिस्पांस एटा में मिला था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिल्मों में गाना अलग बात है । लेकिन हम निजामुद्दीन औलिया दरबार के कव्वाल हैं । हमारे यहां करीब 500 साल से गाना बजाना कव्वाली होती आ रही है। अभी हाल में मेरी आजमगढ़ एक नई फिल्म आ रही है। इससे पहले आपने मुझे रॉकस्टार और बजरंगी भाईजान फिल्मों में कव्वाली गाते सुना है।
बाइट: निजामी बंधु
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.