एटा: जिले में मंगलवार की देर शाम बैंक से रुपए निकाल कर ला रहे पिता-पुत्र से दो बदमाशों ने एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. आरोप है कि चोरों ने बाइक सवार पिता पुत्र को धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद उनका पैसै लेकर फरार हो गए. बाइक से गिरने पर पिता-पुत्र घायल हो गए हैं. एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के जलेसर रोड की यह घटना है.
अवागढ़ थाना क्षेत्र के जलेसर रोड में बैंक से रुपये निकाल कर ला रहे पिता पुत्र की बाइक को बदमाशों ने लात मारकर गिरा दिया. बाइक से गिरने के बाद पिता पुत्र घायल हो गए. इसका फायदा उठाकर बदमाश उनका 1 लाख रुपया लूटकर फरार हो गए. दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायल राम चरन के भाई जुगेंद्र ने बताया की "हमारे भाई और भतीजा दोनों बैंक से रुपये निकाल कर घर वापस आ रहे थे, इस दौरान दो बदमाश उनके पीछे लग गए और उनकी बाइक को लात मारकर गिरा दिया. वहीं अवागढ़ पुलिस से इस मामले को सड़क हादसा बता रही है.