एटा: जिले में शनिवार शाम को खेत में काम कर रही मां को पानी देने गई एक बच्ची की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. मासूम का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. शव की पहचान गांव के ही तेजपाल सिंह की 11 वर्षीय बेटी आरती के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला थाना बागवाला के लोहाखार गांव का है.
- जहां एक 11 वर्षीय बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी गई.
- लोहाखार गांव के निवासी तेजपाल खेती-बाड़ी कर परिवार चलाते हैं.
- शनिवार देर शाम तेजपाल की पत्नी मुनीता खेतों में काम कर रही थी.
- इस दौरान 11 वर्षीय आरती मां को खेत में पानी देने के लिए निकली, लेकिन आरती मां के पास नहीं पहुंची.
- इसके बाद तेजपाल और मुनीता ने बेटी की तलाश शुरू कर दी.
- कई घंटे तलाश करने के बाद आरती का शव पास के खेत में पड़ा मिला.
बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अज्ञात के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-संजय कुमार, एडिशनल एसपी