ETV Bharat / state

नाबालिग ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिजनों ने कहा पुलिस ने ली बेटे की जान.. - नाबालिग ने गोली मारकर की आत्महत्या

एटा जिले में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना का जिम्मेदार बताया है.

नाबालिग ने गोली मारकर की आत्महत्या
नाबालिग ने गोली मारकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:33 PM IST

एटा : जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला बापू नगर में मंगलवार को 17 वर्षीय किशोर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना का जिम्मेदार बताया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस की निरंकुश कार्रवाई से आहत होकर उनके बेटे ने आत्महत्या की है.

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला बापू नगर निवासी रवींद्र सिंह चौहान के 17 वर्षीय बेटे अभिषेक चौहान ने खुद को तमंचे से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर किशोर के परिजनों ने जाकर देखा, तो अभिषेक खून से लथपथ बेड पर पड़ा मिला. अभिषेक के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता रविंद्र सिंह चौहान ने बताया, कि कोतवाली नगर की बस स्टैंड पुलिस चौकी पर तैनात रहे तत्कालीन दरोगा मोहित राना ने 9 मार्च 2021 को बाइक के कागजाद पूरे न होने पर अभिषेक को पकड़ लिया था. जिसके बाद दारोगा मोहित राना ने अभिषेक को छोड़ने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी.

रुपये न देने पर दारोगा ने नशीला पदार्थ रखने का झूठा मुकदमा दर्ज करके अभिषेक को 12 मार्च को जेल भेज दिया था. दारोगा ने बाइक का 15 हजार रुपये का चालान भी किया था. अभिषेक लगभग साढ़े तीन महीने बाद 25 जुलाई को जेल से बाहर आया. जेल से बाहर आने के बाद अभिषेक डिप्रेशन में रहने लगा. डिप्रेशन के चलते उसने मंगलवार को तमंचे से खुद को गोली मार ली.

इसे पढे़ं- महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री : परिवार को सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं, भांजे ने कहा- हो सीबीआई जांच

एटा : जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला बापू नगर में मंगलवार को 17 वर्षीय किशोर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना का जिम्मेदार बताया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस की निरंकुश कार्रवाई से आहत होकर उनके बेटे ने आत्महत्या की है.

मिली जानकारी के अनुसार, शहर के मोहल्ला बापू नगर निवासी रवींद्र सिंह चौहान के 17 वर्षीय बेटे अभिषेक चौहान ने खुद को तमंचे से गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर किशोर के परिजनों ने जाकर देखा, तो अभिषेक खून से लथपथ बेड पर पड़ा मिला. अभिषेक के परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक के पिता रविंद्र सिंह चौहान ने बताया, कि कोतवाली नगर की बस स्टैंड पुलिस चौकी पर तैनात रहे तत्कालीन दरोगा मोहित राना ने 9 मार्च 2021 को बाइक के कागजाद पूरे न होने पर अभिषेक को पकड़ लिया था. जिसके बाद दारोगा मोहित राना ने अभिषेक को छोड़ने के लिए 2 लाख रुपये की मांग की थी.

रुपये न देने पर दारोगा ने नशीला पदार्थ रखने का झूठा मुकदमा दर्ज करके अभिषेक को 12 मार्च को जेल भेज दिया था. दारोगा ने बाइक का 15 हजार रुपये का चालान भी किया था. अभिषेक लगभग साढ़े तीन महीने बाद 25 जुलाई को जेल से बाहर आया. जेल से बाहर आने के बाद अभिषेक डिप्रेशन में रहने लगा. डिप्रेशन के चलते उसने मंगलवार को तमंचे से खुद को गोली मार ली.

इसे पढे़ं- महंत नरेंद्र गिरि की मौत मिस्ट्री : परिवार को सुसाइड थ्योरी पर भरोसा नहीं, भांजे ने कहा- हो सीबीआई जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.