एटाः जिले के निधौलीकला थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर 2019 की रात एक युवक की हत्या कर शव जलाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 22 हजार की नकदी बरामद की गई. इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले भी दो आरोपियों को जेल भेजा था, लेकिन पुलिस जांच में पहले जेल भेजे गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला.
30 दिसंबर को की गई थी युवक की हत्या
जिले के निधौलीकला थाना क्षेत्र के झिनवार गांव में बीते 30 दिसंबर को एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया था. इस मामले में बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक शेर सिंह की हत्या के मामले में दो आरोपियों सुमित और राजू को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- एटा: युवक का जला हुआ शव बरामद, पड़ोसी ने जताई हत्या की आशंका
पैसों के लिए उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि शेर सिंह 50 हजार की रकम लेकर आया था. इसी को हड़पने के लिए गांव के हिस्ट्रीशीटर छोटे यादव के अलावा सुमित और राजू ने मिलकर योजना बनाई, जिसके बाद तीनों शेर सिंह को एक सुनसान जगह पर ले गए. वहां पर पहले शेर सिंह की गला दबाकर हत्या की गई. इसके बाद में सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जला दिया गया.
इसे भी पढ़ें- एटाः मटर बेचकर लौट रहे किसान को बदमाशों ने लूटा, जांच में जुटी पुलिस
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
मृतक शेर सिंह के भाई ने गांव के ही 4 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन बाद में विवेचना के दौरान नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला. इस मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटा गया पैसा भी बरामद किया गया.