एटा: जिले के रिजोर थाना क्षेत्र स्थित नगला बिके गांव में रविवार सुबह ट्रैक्टर से जा रहे एक शख्स पर गांव के ही कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरी घटना
- घटना रिजोर थाना क्षेत्र स्थित नगला बिके गांव की है.
- शनिवार शाम खेत में पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया था.
- रविवार सुबह गांव का ही अतिराज ट्रैक्टर से खेत की तरफ जा रहा था.
- इ दौरान मनोज, छोटे और भूरे ने अतिराज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
- हमले में अतिराज को गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई.
- घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.