एटाः करवाचौथ की रात जहां चांद का दीदार कर देश भर की महिलाओं ने अपने पति की पूजा कर उनकी लंबी आयु की दुआ मांगी. वहीं जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में करवाचौथ के दिन पत्नी के घर न आने पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
पत्नी के घर न आने पर युवक ने लगाई फांसी
- मामला जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के अमरोली रतनपुर गांव का है.
- पत्नी के घर वापस न आने पर विद्याराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- विद्याराम की शादी सात महीने पहले पूनम के साथ हुई थी.
- शादी के बाद एक माह तक पूनम अपने ससुराल में रही, उसके बाद अपने मायके चली गई थी.
- पति जब करवाचौथ पर अपनी पत्नी को लेने गया तो पत्नी ने आने से इनकार कर दिया.
- पत्नी के वापस आने के गम में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें- सहकर्मियों से परेशान होकर BHEL की महिला कर्मचारी ने लगाई फांसी
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-अजय भदौरिया, सीओ