एटा: जिले के सकीट थाना क्षेत्र स्थित ओक्षा रोड किनारे पानी के गड्ढे में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की पहचान 22 वर्षीय रामगोपाल के रूप में हुई है. युवक की मौत गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. परिजन पुलिस से भी बात करने को तैयार नहीं थे.
रामगोपाल बीती रात अपनी बहन के घर से लौट रहा था, लेकिन वह रात में घर नहीं पहुंचा. रात में गश्त कर रही पुलिस को रामगोपाल की मोटरसाइकिल ओक्षा रोड पर पड़ी हुई मिली, लेकिन रामगोपाल का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. परिजन रात भर रामगोपाल का पता लगाने के लिए परेशान थे. मंगलवार को राम गोपाल का शव मोटरसाइकिल मिलने वाली जगह से थोड़ी दूर पानी में पड़ा हुआ मिला.
घटना से नाराज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. जाम की जानकारी मिलने पर मौके पर सीओ सकीट डॉ देव आनन्द समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गई. परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक के आने तक पुलिस से कोई भी बात करने से इंकार कर दिया था.
क्षेत्रीय विधायक की पहुंचने पर परिजनों ने सड़क से जाम हटाया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ देव आनंद के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथा परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.