एटाः 10 साल पुरानी शाहिस्ता और शानू की प्रेम कहानी में बीते गुरुवार रात नया मोड़ आया. शाहिस्ता और शानू का निकाह मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों के मध्यस्थता के बाद सम्पन्न हो गया. 3 दिन पूर्व शाहिस्ता का अपहरण उसके ही तीन चाचाओं ने कर लिया था. हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शाहिस्ता को सकुशल बचा लिया. साथ ही अपहरण करने वाले चाचाओं को गिरफ्तार भी कर लिया.
दरअसल, जिले के शकीट थाना क्षेत्र निवासी शानू और शाहिस्ता 10 साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं. शाहिस्ता और शानू के रिश्ते से परिजन खुश नहीं थे. यही कारण था कि निकाह के 3 दिन पहले शाहिस्ता को उसके ही तीन चाचा ने मिलकर अपहरण कर लिया.
इसे भी पढ़ें-एटा: हत्या के मामले में दो को आजीवन कारावास की सजा
अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों चाचाओं को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शाहिस्ता को सकुशल बरामद कर उसे सुरक्षा मुहैया कराई. इसी बीच मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने शाहिस्ता और शानू के परिजनों को समझा-बुझाकर निकाह के लिए राजी कर लिया. शाहिस्ता और शानू का निकाह गुरुवार की रात हो गया और अब दोनों को किसी से कोई शिकायत नहीं है.