एटा: जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित नरौरा गांव के पूर्व प्रधान पर शौचालय निर्माण में करीब दो लाख रुपये के गबन का आरोप था. यह आरोप गांव के ही लोगों ने प्रधान पर लगाया था, जिसके बाद डीएम सुखलाल भारती ने जांच कराई और जांच में दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की है. डीएम ने ग्राम प्रधान शिशुपाल सिंह यादव को जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले में सचिव के खिलाफ भी जल्दी ही कार्रवाई की बात कही.
जानिए क्या है पूरा मामला
- आवागढ़ के नरोरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण होना था, जिसके तहत 98 शौचालय बनने थे.
- शौचालय निर्माण के लिए 7 लाख 49 हजार रुपये की धनराशि भी मिली थी.
- ग्राम प्रधान शिशुपाल सिंह यादव और सचिव नरेश चंद्र ने मिलकर शौचालय के निर्माण में खेल किया और एक लाख 97 हजार रुपये का गबन कर लिया.
- जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने डीएम से की.
- शिकायत मिलने के बाद डीएम सुखलाल भारती ने इस मामले की जांच कराकर आवागढ़ थाने में सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने का आदेश पारित कर दिया था.
- जिसके बाद ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- यहां सड़कों पर घूमता है 'काल', खुलेआम चलती है तलवार!
जल्द ही सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कराई जाएगी. करीब 78 और ग्राम प्रधानों की जांच चल रही है, जांच रिपोर्ट आने के बाद उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
-सुखलाल भारती, डीएम