हरिद्वार: कांवड़ मेला (Haridwar Kanwar Mela) शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. ऐसे में इस मेले के दौरान आने वाले कांवड़ियों के लिए नशे की खेप भी हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गई है. हर की पैड़ी चौकी पुलिस ने बीते देर शाम मुखबिर की सूचना पर दो महिला समेत 3 लोगों को गांजे के साथ गिरफ्तार (Haridwar smuggler arrested) किया है. पुलिस पकड़े गए तीनों तस्करों से सख्ती से पूछताछ करने में लगी हुई है.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी की रहने वाली एक पचास वर्षीय महिला गांजा तस्कर हरिद्वार में चरस की सप्लाई करने आने वाली है. सूचना के आधार पर हर की पैड़ी चौकी पुलिस महिला की तलाश में लगी हुई थी. बीते देर शाम हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेडी ने मुखबिर की सूचना पर कांगड़ा घाट क्षेत्र से इन तीनों तस्करों को धर दबोचा. तीनों के पास से पुलिस को 13 किलो गांजा बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें- श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद: राष्ट्रपति को खून से पत्र लिखकर ये मांग की
हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज मुकेश थलेडी ने बताया कि यूपी से यह गांजा कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों के लिए लाया गया था. 13 किलो गांजे के साथ उर्मिला (50) पत्नी छोटेलाल निवासी ग्राम हमीरपुर थाना सडपूरा जिला एटा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी तेलीवाला रुड़की व धर्म वीर पुत्र बच्चो सिंह निवासी ग्राम राया थाना राया जिला मथुरा और सुनीता (36) पत्नी प्यारेलाल ग्राम हमीरपुर थाना सड़ पूरा जिला एटा को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वह क्षेत्र में किन-किन लोगों को गांजा सप्लाई किया करते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप