एटाः जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से सैकड़ों बीघा फसल खराब हो गई है, जिसके कारण किसानों को काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस नुकसान के चलते किसानों ने अब अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है.
ओलावृष्टि से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद
- बीते दिनों हुई ओलावृष्टि से जिले के अलीगंज तहसील में करीब 4 गांवों के किसान प्रभावित हुए.
- ओलावृष्टि से फगनोल गांव के खेतों में लगी सभी फसलें बर्बाद हो गईं.
- खराब हुई फसलों में गेहूं, आलू और तंबाकू जैसी फसलें शामिल हैं.
- किसान अब अधिकारियों से मुआवजे की गुहार लगा रहे हैं.
- किसान मुआवजे के लिए एडीएम केशव प्रसाद से भी मिल चुके हैं.
- एडीएम ने अलीगंज के एसडीएम से बात कर किसानों की समस्या के समाधान की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- कौशांबीः आवारा पशुओं से किसान परेशान, गोशाला बनने के बाद भी नहीं रखे गए आवारा पशु
तहसीलदार ने ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण कर एसडीएम को जानकारी मुहैया करा दी थी. खराब हुई फसलों की रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आते ही किसानों को उचित मुआवजा दे दिया जाएगा.
-केशव प्रसाद, एडीएम