ETV Bharat / state

डूब गई इंसानियत, काली नदी में डूबती रही लड़की, लोग बनाते रहे मौत का Live Vedio

स्मार्ट फोन ने जिंदगी आसान की है मगर इसने कई लोगों को गैरजिम्मेदार बना दिया है. एटा की काली नदी में एक लड़की डूब गई और वहां मौजूद लोग बचाने के बजाय मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे. बेशर्मी की हद यह है कि मौत का लाइव वीडियो बनाने वाले डूबने के दौरान हंसी-ठहाके लगाते रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:27 PM IST

एटा: जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के करथला रोड पर बने पुल से एक लड़की ने शनिवार को छलांग लगा दी. जब वह डूबने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने न तो उसे बचाने का प्रयास किया और न ही पुलिस को सूचना दी. लड़की करीब 8 मिनट तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही मगर वहां मौजूद लोग अपने स्मार्ट फोन से हंसते हुए मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे. सबसे दुखद यह है कि वीडियो बनाने वाले पानी में छटपटा रही लड़की को देखकर आनंद लेते रहे. वायरल वीडियो में देखा गया कि लड़की ने कई बार पास के खंभे तक पहुंचने की कोशिश की, मगर किसी ने सहारा नहीं दिया. अंत में वह पानी में डूब गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस भी लड़की की मदद नहीं कर सकी. अब उसे ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

घटना के बाद पुलिस ने लड़की के बारे में पता लगाया. एसओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि काली नदी में कूदकर जान देने वाली लड़की की पहचान लभेंटा गांव की रहने वाली कल्पना के तौर पर हुई है. वह 17 साल की थी और 10वीं की क्लास में पढ़ती थी. परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला कि शनिवार को मोबाइल फोन को लेकर उसकी अपनी मां के साथ झगड़ा हो गया. कल्पना शनिवार सुबह किसी से फोन पर बात कर रही थी, इस दौरान उसकी मां ने उसे डांटा था. मां ने उससे फोन भी छीन लिया था. लड़की ने मां से कई बार फोन मांगा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं दिया. इसके बाद वह घर से बाहर निकल गई.

मौत का लाइव वीडियो

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कल्पना टैंपो में बैठकर आई थी. उसके बाद टैंपो वाले को भाड़ा दिया और पुल के पास खड़ी हो गई. वह करीब पांच मिनट तक नदी को देखती रही और उसके बाद रेलिंग के ऊपर से नदी में कूद गई. एसओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से लड़की की तलाश जारी है. नदी में जाल भी डाला गया है और शनिवार शाम तक लड़की का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.

पढ़ें : एटा में दिनदहाड़े व्यापारी पर फायरिंग, बदमाशों ने सरेआम पीटा देखें वीडियो

एटा: जिले के बागवाला थाना क्षेत्र के करथला रोड पर बने पुल से एक लड़की ने शनिवार को छलांग लगा दी. जब वह डूबने लगी तो वहां मौजूद लोगों ने न तो उसे बचाने का प्रयास किया और न ही पुलिस को सूचना दी. लड़की करीब 8 मिनट तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही मगर वहां मौजूद लोग अपने स्मार्ट फोन से हंसते हुए मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे. सबसे दुखद यह है कि वीडियो बनाने वाले पानी में छटपटा रही लड़की को देखकर आनंद लेते रहे. वायरल वीडियो में देखा गया कि लड़की ने कई बार पास के खंभे तक पहुंचने की कोशिश की, मगर किसी ने सहारा नहीं दिया. अंत में वह पानी में डूब गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस भी लड़की की मदद नहीं कर सकी. अब उसे ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

घटना के बाद पुलिस ने लड़की के बारे में पता लगाया. एसओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि काली नदी में कूदकर जान देने वाली लड़की की पहचान लभेंटा गांव की रहने वाली कल्पना के तौर पर हुई है. वह 17 साल की थी और 10वीं की क्लास में पढ़ती थी. परिजनों से पूछताछ के बाद पता चला कि शनिवार को मोबाइल फोन को लेकर उसकी अपनी मां के साथ झगड़ा हो गया. कल्पना शनिवार सुबह किसी से फोन पर बात कर रही थी, इस दौरान उसकी मां ने उसे डांटा था. मां ने उससे फोन भी छीन लिया था. लड़की ने मां से कई बार फोन मांगा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं दिया. इसके बाद वह घर से बाहर निकल गई.

मौत का लाइव वीडियो

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कल्पना टैंपो में बैठकर आई थी. उसके बाद टैंपो वाले को भाड़ा दिया और पुल के पास खड़ी हो गई. वह करीब पांच मिनट तक नदी को देखती रही और उसके बाद रेलिंग के ऊपर से नदी में कूद गई. एसओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से लड़की की तलाश जारी है. नदी में जाल भी डाला गया है और शनिवार शाम तक लड़की का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.

पढ़ें : एटा में दिनदहाड़े व्यापारी पर फायरिंग, बदमाशों ने सरेआम पीटा देखें वीडियो

Last Updated : Sep 24, 2022, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.