एटा: मिरहची थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबाद गांव में डेढ़ साल पहले मारपीट में 35 साल के नल मिस्त्री संजय की रीढ़ की हड्डी टूट गई थी. इसका इलाज परिजनों ने आगरा और दिल्ली में करवाया था. संजय ठीक नहीं हुआ तो परिजन उसको घर वापस ले आए. गुरुवार सुबह संजय की मौत हो गई. परिजनों ने अब संजय के मित्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है.
परिजनों ने मृतक संजय के मित्र पर लगाए आरोप
संजय के परिजन महाराज सिंह ने बताया कि संजय और उसके साथी विद्याराम दोनों नल के मिस्त्री थे. दोनों साथ साथ काम करते थे. इनमें आपस में पैसों का लेन देन भी चलता था. दोनों में बहुत अच्छी मित्रता थी. करीब डेढ़ साल पहले विद्याराम संजय को घर से नल लगवाने के लिए कहकर बुलाकर ले गया. इसके बाद उसने रात में संजय के साथ मारपीट की और इसकी रीड़ की हड्डी तोड़ दी. घटना को अंजाम देने के बाद विद्याराम ने घर पर खबर दी कि आपका लड़का पड़ा हुआ है, उसे आकर ले आओ. जब परिजन उसे लेने गए तो, विद्याराम ने कहा कि संजय को हमारे यहां कोई डाल गया है.
प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड
विद्याराम ने संजय के पाइवेट पार्ट में रॉड डाल दी थी और नल के हत्थे से रीढ़ की हड्डी तोड़ दी थी. डेढ़ साल तक इलाज करने के बाद संजय की मौत हो गई. इस मामले में एटा पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि दो पक्षों में हुई मारपीट के संबंध में थाना मिरहची में पंजीकृत शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में घायल की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर शव का पोस्टमार्टम कराकर प्रकरण में थानास्तर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.