ETV Bharat / state

एटा:7 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - एटा में लूट के चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सात लाख रुपये की लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के 5 लाख 22 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

etv bharat
लूट के चार आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 6:40 PM IST

एटा: कोतवाली नगर क्षेत्र में 3 सितंबर को देर शाम फौजी गैस एजेंसी के कर्मचारियों से सात लाख रुपये की लूट हुई थी. इस घटना का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के 5 लाख 22 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई शामिल बाइक और अवैध असलहा समेत कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

  • गैस एजेंसी के कर्मचारी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी लूट
  • बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार देर शाम लूट की घटना को दिया था अंजाम
  • रिहायशी इलाके से तमंचे के बल पर बदमाशों ने की थी लूट

नगर कोतवाली क्षेत्र के आवागढ़ हाउस स्थित फौजी गैस एजेंसी के संचालक सत्यदेव गुप्ता का घर है. घटना उस समय हुई, जब गैस एजेंसी के मुनीम अमित सोलंकी अपने सहयोगी योगेश गुप्ता के साथ संचालक को गैस बिक्री के करीब सात लाख रुपये देने संचालक के घर जा रहे थे.

लूट की घटना का खुलासा.

जैसे ही कर्मचारियों ने पैसों से भरा बैग घर के अंदर ले जाने की कोशिश की, तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां आए और पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाते ही एसएसपी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम आरोपियों की तलाश करने लगी.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी अमित सोलंकी ने पूछताछ में बताया कि वह करीब 4 वर्ष से एजेंसी में बतौर मुनीम का काम कर रहा है. गैस एजेंसी पर बिक्री के रुपये देने वह रोजाना रात 8 बजे मालिक के भतीजे योगेश गुप्ता के साथ मालिक के घर जाता था. उससे पहले एजेंसी में मुनीम का काम रामेश्वर नाम का व्यक्ति किया करता था.

हिसाब में गड़बड़ी करने के कारण एजेंसी मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. कुछ दिन पहले रामेश्वर अमित से मिला और बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया है. इतना ही नहीं वह मालिक का रुपया भी लौटाना चाहता है. उसके बाद रामेश्वर ने अपने साथी हरिओम, रवीश और रवि शर्मा को मिलाकर लूट की योजना बनाई और बीते गुरुवार की शाम घटना को अंजाम दिया.

सात लाख की लूट की घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से लूट के 5 लाख 22 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और अवैध असलहा समेत कारतूस भी आरोपियों के पास से बरामद किए गए हैं.

ओपी सिंह, एडिशनल एसपी

एटा: कोतवाली नगर क्षेत्र में 3 सितंबर को देर शाम फौजी गैस एजेंसी के कर्मचारियों से सात लाख रुपये की लूट हुई थी. इस घटना का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट के 5 लाख 22 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई शामिल बाइक और अवैध असलहा समेत कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

  • गैस एजेंसी के कर्मचारी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी लूट
  • बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार देर शाम लूट की घटना को दिया था अंजाम
  • रिहायशी इलाके से तमंचे के बल पर बदमाशों ने की थी लूट

नगर कोतवाली क्षेत्र के आवागढ़ हाउस स्थित फौजी गैस एजेंसी के संचालक सत्यदेव गुप्ता का घर है. घटना उस समय हुई, जब गैस एजेंसी के मुनीम अमित सोलंकी अपने सहयोगी योगेश गुप्ता के साथ संचालक को गैस बिक्री के करीब सात लाख रुपये देने संचालक के घर जा रहे थे.

लूट की घटना का खुलासा.

जैसे ही कर्मचारियों ने पैसों से भरा बैग घर के अंदर ले जाने की कोशिश की, तभी बाइक सवार तीन बदमाश वहां आए और पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. घटना की सूचना पाते ही एसएसपी सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम आरोपियों की तलाश करने लगी.

पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी अमित सोलंकी ने पूछताछ में बताया कि वह करीब 4 वर्ष से एजेंसी में बतौर मुनीम का काम कर रहा है. गैस एजेंसी पर बिक्री के रुपये देने वह रोजाना रात 8 बजे मालिक के भतीजे योगेश गुप्ता के साथ मालिक के घर जाता था. उससे पहले एजेंसी में मुनीम का काम रामेश्वर नाम का व्यक्ति किया करता था.

हिसाब में गड़बड़ी करने के कारण एजेंसी मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. कुछ दिन पहले रामेश्वर अमित से मिला और बताया कि उस पर काफी कर्ज हो गया है. इतना ही नहीं वह मालिक का रुपया भी लौटाना चाहता है. उसके बाद रामेश्वर ने अपने साथी हरिओम, रवीश और रवि शर्मा को मिलाकर लूट की योजना बनाई और बीते गुरुवार की शाम घटना को अंजाम दिया.

सात लाख की लूट की घटना में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से लूट के 5 लाख 22 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और अवैध असलहा समेत कारतूस भी आरोपियों के पास से बरामद किए गए हैं.

ओपी सिंह, एडिशनल एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.