एटा: मलावन थाना क्षेत्र स्थित आसपुर बावली नहर के पास पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी किए गए बिजली के तार के अलावा चार अवैध तमंचा, कारतूस और कार बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि रविवार रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.
शातिर चोरों का गैंग गिरफ्तार
- बीते काफी समय से जिले में बिजली के तारों की चोरी के कई मामले प्रकाश में आ चुके थे.
- घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने तार चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा था.
- इसी के तहत रविवार देर रात पुलिस को मलावन थाना क्षेत्र के आसपुर बावली नहर के पास तार चोरी करने वाले गिरोह की सूचना मिली.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने तार चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया, उनका एक सदस्य भागने में सफल रहा.
- पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कार, दो कुंतल बिजली के तार, एक वायर कटर, एक जोड़ी रबर के दस्ताने, दो रस्से, दो लोहे के कुंडे, चार अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
- पकड़े गए पांचों आरोपियों के नाम जगेश्वर, वसीम, मलखान, रमाकांत और सोनू बताए जा रहे हैं.
पकड़े गए पांचों आरोपी गिरोह बनाकर काम करते थे. एटा समेत आसपास के कई जिलों में इस गिरोह ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. इनका अपराधिक इतिहास काफी लंबा है. इस गिरोह के सदस्यों के पकड़े जाने के बाद अब तार चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगा.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी